संवाददाता सुभाष शास्त्री
वाराणसी। काशी में यूपी कॉलेज के पास स्थित प्रसिद्ध लाल पेड़े की दुकान ‘महादेव लाल पेड़ा भंडार’ के चौथे शाखा का रविदास गेट से संकट मोचन मार्ग पर शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। दुकान की अधिष्ठाता कुसम सिंह ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया।
लंका क्षेत्र में यह दुकान खुल जाने से अब यहां के नागरिकों को लाल पेड़ा के स्वाद के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें अपने क्षेत्र में भी काशी के प्रसिद्ध लाल पेड़ा का स्वाद मिल सकेगा। महादेव लाल पेड़ा भंडार वाराणसी के लाल पेड़े की पहचान है, नई शाखा के उद्घाटन पर ग्राहकों में अत्यंत उत्साह देखा गया। इस दौरान काफी भीड़ जमा रही। इस शुभ अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक अभिषेक सिंह, अनुराग सिंह और अंकित सिंह ने सभी ग्राहकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया अब लंका पर भी मिलेगा काशी की प्रसिद्ध मिठाई ‘लाल पेड़ा’ का स्वाद, ‘महादेव लाल पेड़ा भंडार’ के चौथी शाखा का फीता काटकर किया उद्घाटन
दुकानदार अभिषेक सिंह ने बताया कि हमारी दुकान काशी में पिछले 45 वर्षों से संचालित है। यह अत्यंत शुद्ध तरीके से तैयार किया जाता है। इसे व्रत में भी खा सकते हैं। सबसे बड़ी बात कि इसे 15-20 दिन बिना फ्रिज के रखा जा सकता है। इसीलिए यह काशी में पर्यटकों की पहली पसंद है। दुकान के संचालक अंकित सिंह ने बताया कि हमारी यह चौथी ब्रांच है। लंका क्षेत्र में काफी डिमांड हो रही थी, जिसके कारण इस क्षेत्र में भी इसका उद्घाटन किया गया है अब लंका पर भी मिलेगा काशी की प्रसिद्ध मिठाई ‘लाल पेड़ा’ का स्वाद, ‘महादेव लाल पेड़ा भंडार’ के चौथी शाखा का फीता काटकर किया उद्घाटन अन्य शाखाओं के पते
महादेव लाल पेड़ा भंडार, यूपी कॉलेज कैंपस
महादेव लाल पेड़ा भंडार, सदर तहसील रोड (मछली सट्टी के सामने)
महादेव लाल पेड़ा भंडार, वरुणापुल चौराहा (चौरा माता मंदिर के पास)
Post a Comment