लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने आज विधानभवन में भारतीय विचारक समिति के संरक्षक और उद्योगपति श्री बलराम नरूला की पुस्तक 'अनंत मर्यादा तत्व' का विमोचन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री विजय कपूर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुस्तक में मर्यादा का महत्व बताते हुए लेखक ने इसे जीवन का आधार बताया है। उन्होंने यह संदेश दिया कि किसी भी तत्व का सुव्यवस्थित संचालन बिना मर्यादा के संभव नहीं है।
अनंत मर्यादा तत्व में श्री बलराम नरूला ने मर्यादा के तीन अक्षरों में छिपे गूढ़ अर्थ को सामने रखते हुए इसे संपूर्ण ब्रह्मांड की धुरी बताया है। लेखक ने मर्यादा को एक ऐसा सिद्धांत माना है, जो समाज, परिवार और व्यक्ति के जीवन में अनुशासन और स्थिरता लाता है। मर्यादा को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में लागू करने का आग्रह करते हुए उन्होंने इसे प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बताया। पुस्तक में विभिन्न प्रसंगों और विचारों के माध्यम से मर्यादा की अवधारणा पर गहन चर्चा की गई है, जिससे पाठकों को इसे समझने और अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पी.एल. पाराशर, राजेश बाजपाई, महेंद्र बहादुर सिंह, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप चौधरी, सुखदेव शुक्ला, हरजीत सिंह, रमेश चंद्रन, प्रदीप गोयनका, गुलशन कपूर, गौरव नरूला, रोहित नरूला और शशि शब्बरवाल जैसे उद्योगपति प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान इन गणमान्य व्यक्तियों ने भी मर्यादा और उसके समाज में योगदान पर अपने विचार साझा किए।
ब्यूरो रिपोर्ट
ए के सिंह
आर के सिंह
Post a Comment