संवाददाता मोहम्मद यासिर
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18.01.2025 को एक व्यक्ति ने थाना सरायमीर में लिखित तहरीर दी कि जव्वाद उर्फ सालिम उर्फ बेलाल पुत्र शौकत निवासी नई बाजार, थाना सरायमीर आजमगढ़ ने मेरी लड़की से साथ छेड़खानी की तहरीर के आधार पर पुलिस धारा 74, 351(2) BNS व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।दिनांक 21.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह ने फ़ोर्स के साथ खरेवां मोड़ पर पहुंच कर जव्वाद उर्फ सालिम उर्फ बेलाल पुत्र शौकत निवासी नई बाजार, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पकड़ कर स्थानीय थाना में लाकर उपर्युक्त धाराओं में न्यायालय भेजा।
Post a Comment