जौनपुर:रामपुर थाने से प्राप्त लावारिश शव हुआ दफन

हाफ़िज़ नियामत 
जौनपुर _लावारिश लाश इंतजामिया कमेटी ने शुक्रवार दोपहर को जौनपुर जिले के रामपुर थाने से मिला एक शव दफन करवाया।
शव के बारे में पुलिस ने बताया की उक्त शव थाना क्षेत्र के डीह स्थान के पास मृत हालत में मिला था जिसको 72 घंटे रखने के बाद पोस्टमार्टम होने पर पता चला की मुस्लिम समुदाय का है तो कमेटी को सौंप दिया गया।
शव को बाद नमाज जनाजा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दक्षिण तरफ दफनवाया गया।जनाजे की नमाज हाफिज अज़हर रसीदाबाद ने पढ़ाई,
कमेटी के उपाध्यक्ष मास्टर मेराज अहमद ने बताया की यह कमेटी द्वारा 149 वी मिट्टी दफन करवाई गई है।अध्यक्ष रियाजुल हक की देखरेख में कमेटी पिछले लॉक डाउन से यह कार्य कर रही है।
उक्त मिट्टी में विशेष सहयोग समाजसेवी शकील ड्रग्स,फिरदौस बानो,शहजादे,अब्दुल समद, अबुसाद,हाफिज जावेद मारूफपुरी,डॉ अकील,शाह फहद,हफीज शाह,वारिश अली परवाना का रहा वही मिट्टी में 
आतीक,शहजादे,अकरम मंसूरी,नूरुद्दीन मंसूरी सहित
पुलिस प्रशासन की तरफ से गौरव मिश्र कॉन्स्टेबल विनोद यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post