खंडवा मध्यप्रदेश
अजब-गजब दिल के अरमां आंसुओं में बह गए
पैसे तो गए, साथ में दुल्हन भी फरार;
युवक ने एक लाख 70 हजार देकर की थी शादी, नहीं मना पाया सुहागरात.
खंडवा में 19 वर्षीय युवक को लुटेरी दुल्हन गैंग ने शादी के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया, शादी के चार दिन बाद दुल्हन गहने लेकर फरार हो गई, युवक को शादी दलालों द्वारा नोटरी पर शादी कराई गई थी, अब दुल्हन और दलालों का कोई पता नही।।
एजेंसी रिपोर्ट
ए के सिंह।
Post a Comment