संवाददाता मोहम्मद यासिर
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात घर में घुसकर रात ढाई लाख नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण को अज्ञात चोरों ने उड़ाया। मिली जानकारी के बेबी मौर्या पत्नी तीर्थ राज मौर्य मोहल्ला उत्तरी चुड़ीहार थाना व कस्बा सरायमीर आजमगढ़ ने बताया सोमवार की बीती रात प्रतिदिन की भांति परिवार लगभग 12 बजे खा-पी कर सो गए। प्रातः चार बजे मैं उठी तो देखा कि मेरे कमरा में रखी अलमारी का दरवाजा व उसके अंदर का लाकर खोला था। उसमें रखा सोने का दो चैन,दो झुमका, कर्धन, एक मानटीका, चांदी का तीन जुड़ी पायल, दो जुड़ी पावजेब, दस जुड़ी मीना, एक मोबाइल व ढ़ाई लाख रुपए नकद किसी ने चोरी कर उठा ले गया। पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जांच के डॉग स्टॉक टीम को आयी। पुलिस ने बताया कि चोरी संदिग्ध लगती है क्योंकि एक ही मकान में सात भाईयों का परिवार रहता है। जिस कमरा में चोरी होनी बताई जा रही है उसमें चार लोग और उसके बरामदे में दो लोग सोए हुए थे। वहां तक जाने के लिए लगभग चार-पांच दरवाजा हो कर जाना पड़ता है मेन दरवाजा भी बंद था। चोरी की घटना पुलिस बूथ से लगभग सत्तर मीटर की दूरी पर हुई है।
Post a Comment