रिपोर्टर अमित तिवारी आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के सठियांव चीनी मिल पर गन्ने से लदी ट्रक और ट्रॉली की लम्बी कतारें लगी हुई थी किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया
इस बाबत पर चीनी मिल के जी एम डाक्टर नीरज ने बताया कि किसान 20 से 25 दिन पहले गन्ने की कटाई करके लाते हैं जिससे गन्ना सूख जाता है और पेराई के दौरान चीनी कम मात्रा में निकलती है शिरा अधिक होने से मिल का नुकसान होता है कई बार किसानों को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है फिर भी किसान लापरवाही करते हैं की वजह से सुखे गन्ने को रोका गया है
दूसरी तरफ किसानों का आरोप है कि पर्ची काटने के बाद भी गन्ना नहीं लिया जा रहा है किसानों के हंगामा को देखते हुए चीनी मिल प्रबंधन ने स्थानीय थाने से पुलिस बल भी बुला लिया है ताकि कोई अपनी घटना ना घटे थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार पुलिस बल के साथ चीनी मिल पर पहुंचकर किसानों को समझाया बुझाया चीनी के जनरल मैनेजर डॉक्टर नीरज कुमार उपसभापति यशवंत कुमार सिंह तथा पूर्व उपसभापति आनंद कुमार एवं संचालक वीरेंद्र सिंह पूर्व संचालक राम दशरथ के साथ बैठकर समस्याओं के बारे में चर्चा की
Post a Comment