हल्का लेखपाल की मिलीभगत मे हो रही प्लाटिंग
--- कृषि योग्य भूमि पर की जा रही प्लाटिंग
--- खुटार की ग्राम पंचायत हिटौटा की कृषि योग्य भूमि पर हल्का लेखपाल की मिली भगत में की जा रही आवासीय प्लाटिंग तहसील पुवाया के खुटार क्षेत्र में तो जैसे प्लाटरो का बोलबाला हो गया हो कृषि योग्य भूमि को भी प्लाटर नहीं छोड़ रहे हैं खुटार अगर राजस्व विभाग के कर्मचारियों की बात करें तो राजस्व विभाग के कर्मचारियों के मिली भगत में यह सब खेल हो रहे हैं अगर कृषि योग्य भूमि पर इस तरह से ही प्लाटिंग होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब अन्न का संकट गहरा जाएगा नियम विरुद्ध की जा रही प्लाटिंग की हल्का लेखपाल को बखूबी जानकारी होती है जिसके बाद भी हल्का लेखपाल किसी भी प्रकार के कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाते हैं प्लॉटर राजस्व विभाग कर्मचारी की मिलीभगत में कृषि योग्य भूमि नियम विरुद्ध प्लाटिंग शुरू कर देते हैं जबकि देखा जाए तो ना ही प्लाटिंग में रोड है ना ही बिजली और पानी की व्यवस्था है
,,, जांच कराई जाएगी यदि मानकों के विपरीत है तो रुकवाया जाएगा
नायब तहसीलदार अमित कुमार
तहसील पुवाया
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment