गोदौलिया पर काशी चाट भंडार के बाहर भीड़ के कारण जाम देख एडिशनल पुलिस कमिश्नर का चढ़ा पारा, दुकानदार को लगाई फटकार




संवाददाता नीतीश कुमार 

उत्तर प्रदेश वाराणसी शांत स्वभाव के अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा का आज चढ़ गया पारा, गोदौलिया के चर्चित काशी चाट वाले को जमकर लगाई फटकार पैदल गश्त पर निकले अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा का पारा काशी चाट के बाहर लगी भीड़ और यातायात में बाधा को देखकर हाई हो गया, भीड़ के चलते पूरी एक लेन अधिकतर शाम से लेकर रात तक बाधित रहती है मालिक को बुलाकर आज चिनप्पा जी ने जमकर लगाई फटकार 1-2 दिन में व्यवस्था में सुधार ना होने पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी को दिया मुकदमा दर्ज करने का निर्देश।।।।।


Post a Comment

Previous Post Next Post