संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर कस्बा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व इस्माइल पहलवान के यादगार में मानवता सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता हाथों कम्बल वितरण किया गया। उपजिलाधिकारी अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के यादगार में उनके पोते तहसील बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता मोहम्मद आजम अलीग के द्वारा जरुरत मंदों को कम्बल वितरण कार्यक्रम एक सराहनीय कार्य है। देश को स्वतंत्र कराने वाले व्यक्ति के इतिहास को सभी को जानना चाहिए। उनके इतिहास को जान कर मुझे खुशी होती है। इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों व कस्बा सरायमीर के नागरिकों को मैं दिल की गहराई से हार्दिक बधाई देता हूं ऐसे कार्यक्रम में सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व चेयरमैन रामकुमार सोनी ने कहा मोहम्मद आजम को बधाई देता हूं कि जाती धर्म से ऊपर उठकर हर वर्ष जरूरत मंदों को कम्बल वितरित करते हैं। इस वर्ष हजारो गरीबों को कम्बल उनके द्वारा दिया गया। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष मतई यादव एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री रामचेत यादव ने लोगों को सम्बोधित किया। इस मौके पर चेयरमैन वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर, सभासद फयाज अहमद, अबरार अहमद, कस्बा के सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शेर अफगन ने किया।अंत संयोजक एडवोकेट मोहम्मद आजम अलीग ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment