उत्तर प्रदेश नोएडा दलित छात्र को पीटने और उसके उत्पीड़न के मामले में घिरे इंस्पेक्टर अनिल राजपूत, दरोगा देवेंद्र राठी अनुज कुमार समेत 10 पुलिस कर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं शासन के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई है सीबीसीआईडी की लखनऊ यूनिट पूरे प्रकरण की जांच करेगी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर -2 थाना क्षेत्र में रहने वाले दलित छात्र का आरोप था कि उसने गौतमबुद्ध नगर पुलिस को एक स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे आपत्तिजनक काम के रैकेट के बारे में जानकारी दी थी इसके बाद स्पा की मालकिन को जून 2021 में नोएडा के सेक्टर-49 पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जेल से बाहर आने के बाद महिला ने उस पर धन उगाही के आरोप लगाए सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने 18 नवंबर 2022 को छात्र को पीटा और उस पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया आरोप है कि पिटाई के दौरान पुलिस कर्मियों ने उसे पेशाब भी पिलाने का प्रयास किया जिसकी रिकॉर्डिंग उसके मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई इसका वीडियो भी वायरल हुआ मामला तूल पकड़ने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ जिस में सेक्टर बीटा-2 कोतवाली के तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल राजपूत समेत 10 पुलिसकर्मी नामजद किए गए बीए B,A,L,L,B सेकेंड ईयर का यह छात्र मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला है इस मामले की जांच अब तक नोएडा पुलिस कर रही थी, लेकिन अब शासन ने इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी है। सीबीसीआईडी मामले में नामजद आरोपी अनुज कुमार गौतमबुद्ध नगर जिले के एक थाने में तैनात थे जिन्हें एक सप्ताह पहले कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कमिश्नर ने लाइन हाजिर किया है। पुलिसकर्मी अनिल राजपूत वर्तमान में गाजियाबाद और देवेंद्र राठी बरेली में तैनात हैं, अन्य पुलिसकर्मी भी गौतमबुद्ध नगर और आसपास के जिलों में तैनात हैं।
Post a Comment