दिल्ली से पुरस्कृत हो कर पहुंचे ग्राम प्रधान असलम उर्फ टाइगर का सरायमीर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र वासियों से भव्य स्वागत किया




संवाददाता मोहम्मद यासिर


आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर दिल्ली से पुरस्कृत हो कर पहुंचे ग्राम प्रधान असलम उर्फ टाइगर का सरायमीर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र वासियों से भव्य स्वागत किया। ज्ञात हो जनपद आजमगढ़ विकास खण्ड मिर्ज़ापुर के ग्राम पंचायत बीनापार ग्राम प्रधान असलम उर्फ टाइगर के द्वारा सरकार के मनसा अनुसार ग्राम वासियों के सुविधा के लिए हाट बाजार, सरकारी गल्ले के वितरण के लिए भवन, पंचायत भवन व अन्य विकास के कार्य किए गए। पंचायत भवन में लेखपाल, पुलिस बीट व अन्य विभागों के लिए अलग-अलग रुम और बच्चों के शिक्षा हेतु कम्प्यूटर, लेपटॉप की सुविधा उपलब्ध की गई है। लोगों का मानना है कि असलम प्रधान के द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं ऐसा विकास कार्य कई जनपदों में नहीं हुआ है। बीनापारा ग्राम प्रधान के विकास कार्य को देखते हुए। गणतंत्र दिवस के पंचायती राज मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार पुरस्कृत पंचायतों के अंतर्गत आमंत्रित किया गया था। पुरस्कृत हो कर दिल्ली से अपने स्थानीय रेलवे स्टेशन सरायमीर पहुंचे वहां पहले गाजा बाजा के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर बीनापारा ग्रामवासियों व क्षेत्र की जनता ने बाजा बजा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। ग्राम प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी ग्राम प्रधान अपने अपने गांव में मुझसे अधिक विकास कर ग्रामवासियों को सुविधा उपलब्ध करें।

1 Comments

  1. बहुत बहुत बधाई हो प्रधान जी समाज को आपने नया आइना दिखाया है हर प्रधान गाँव के के लिए आप नजीर बन गये हैं शुक्रिया आपका।

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post