संवाददाता फैजान शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पीड़ित व्यक्ति पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय से न्याय की लगाई गुहार। ज्ञात हो सरफराज आलम पुत्र कमरुद्दीन साकिन राजापुर सिकरार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय आजमगढ़ को प्रार्थना दिया कि मैं रोजी रोटी हेतु सऊदी में रहता है। छुट्टी पर घर आया तो मेरे ही गाँव के निवासी गुफरान अहमद व रुमान खान पुत्रगण रफीक अहमद जो मुख्यात अपराधी व गैगेस्टर है। इनके नाम पर दर्जनों मुकटस दर्ज है। गुफरान अहमद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। वह लामार्थीयों को कम अनाज दे रहा था जिसका मैं द्वारा विरोध कर दिया गया था। और मेरी मौसी सीमा परवीन ने उच्च अधिकारीयों को प्रार्थना पत्र दे दी थी। जिससे रुष्ट होकर गुफरान अहमद व रुमान खान, रैय्यान अहमद, मेहराब, फुरकान व जावेद व 6-7 अ व्यक्ति अवैध असलहा लेकर प्रार्थी के दरवाजे पर आकर माँ बहन की भद्दी भच्या गालीया देते हुए जान से मारने की धमकी देते कहा कि अगर कही पर कोटा के सम्बन्ध शिकायत किये तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मरवा देगें एवं तुम्हारे पूरे खानदान झूठे मुकदमें में फंसा दूंगा और मेरा कोई कुछ नही कर पायेगा देखता हूँ कौन तुमको बचाता है।उक्त घटना के बाद गुफरान अहमद एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति हरिहर पुत्र अवध साकिन फरहाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ के नाम से झूठी एवं फर्जी कहानी बनाकर झूठा परिवार दाखिल कर मेरे भाई आफताब आलम, व मौसी के लड़के ताहिर बहन के लड़के जैद के नाम से तलबी करा दिये है। तथा प्रार्थी विदेश न जा सके इस लिए झूठे कथनों के आधार पर स्वयं या अपने परिचित व्यक्तियों झूठा प्राथना देकर प्रार्थी को फंसाना चाहता है। तथा दिनॉक- 19.01.2025 को उपर्युक्त लोगों ने करीब 10:22 बजे पर अवैध असलहा लेकर जान से मारने की धमकी देन लग प्रार्थी का पुरा परिवार डर वश घर से बाहर नहीं निकले। प्राथी पूर्व की घटनाओं के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के समक्ष प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार पाथ पत्र दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। उपरोक्त लोग काफी मनबढ व सरकस गोलबन्द किस्म के व्यक्ति है। जो प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के साथ कभी भी हत्या कर व करवा सकते है।
Post a Comment