समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आज साथी समागम समारोह के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया । शहर के एक होटल में आयोजित साथी समागम समारोह में आज बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उन्हें नए साल की बधाई दी और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार हो जाने का आह्वान भी किया । श्री सिंह ने इस कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों से अवगत कराना होगा, इससे समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ सकेगा । उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें न सिर्फ समाज में जहर घोल रही हैं बल्कि लोगों के विकास को भी इन दोनों सरकारों ने रोक रखा है। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब प्रदेश में सरकार थी तो समाज के हर वर्ग में खुशहाली थी और हर वर्ग आगे बढ़ रहा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और प्रदेश सरकारों ने समाज के हर वर्ग को प्रताड़ित कर रखा है । उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है और नौजवानों को काम नहीं मिल रहा है ,किसान परेशान है तो महिलाओं के लिए भी ऐसी कोई योजना नहीं लाई जा रही है जिससे वे समाज में बराबरी का दर्जा पा सके श्री पांडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं क्योंकि 2027 के विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है कार्यक्रम महानगर कमेटी और अयोध्या विधानसभा का संयुक्त रूप से रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया स्वागत के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी पूर्व एमएससी लीलावती कुशवाहा रही ।
जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि नए वर्ष पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य उदय प्रताप सिंह पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य उदय प्रताप सिंह एवं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन कर उन्हें उपहार भी दिया ।
इस अवसर पर अयोध्या विधानसभा महासचिव गोपीनाथ वर्मा,,महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,हलीम पप्पू जगन्नाथ यादव, शहबाज लकी, अपर्णा जयसवाल, शावेज़ जाफरी,औरौनी पासवान, विद्या भूषण पासी,विशाल पाल , औरंगजेब पार्षद,राम भवन यादव ,राम अंजोर यादव , ऋतुराज सिंह,अनिल यादव , बाबूराम गौड़,बलराम मौर्या, निशा खान , फहमीदा, सुरेंद्र यादव , तरजीत गौड़, ऊदल यादव , जगदीश यादव ,जगत नारायण यादव, कृष्ण गोपाल यादव,अमृत राजपाल,राशिद सलीम , अखिलेश तिवारी डब्बू, स्वामी नाथ वर्मा पूर्व प्रमुख,शिवांशु तिवारी,अभय द्विवेदी, प्रदीप यादव ,फरीद कुरैशी , मो.सुहैल,इमरान खान ,अजय यादव , अर्जुन यादव सोमू पार्षद ,रवि यादव , इरशाद अहमद पार्षद ,नूर बाबू ,अक्षत श्रीवास्तव, प्रवीण राठौर, वीरेंद्र गौतम,मिर्जा सनी ,अहमद जमीर सैफी ,सीमा यादव , कमलेश सोलंकी, विजय कुमार यादव, राकेश कुमार, मनदीप सिंह, शिवदयाल, कृष्ण प्रताप सिंह, योगेंद्र प्रताप यादव योगी ।
Post a Comment