मुंबई मे जन्मदिन की पार्टी में सम्मिलित हुए जौनपुर पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय
मशहूर कारोबारी कलीम शेख के बेटे सैफ के जन्मोत्सव की हुई पार्टी
बॉलीवुड उद्योगपतियों के साथ मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी हुए शामिल
हाफ़िज़ नियामत
उत्तर प्रदेश (जौनपुर )जिले मछली शहर तहसील के बरईपार गांव निवासी मशहूर बिजनेसमैन कलीम गौसी शेख के पुत्र सैफ के जन्मोत्सव को मुंबई के चेंबूर इलाके के गुरु कृपा होटल में संपन्न हुआ। यह उनके पुत्र का छठा जन्म दिवस है । बधाई देने वालों का तांता लग रहा बॉलीवुड के लोगों के साथ सामाजिक लोग और मुंबई के नामी लोग शामिल हुए उत्तर प्रदेश से भी दर्जनों लोगों ने शिरकत किया था । मशहूर कॉमेडियन किंग एहसान कुरैशी भी शामिल हुए और अपने हास्य-व्यंग्य से लोगों के को खूब हंसाया ।कलीम शेख ने बताया कि वह हर साल अपने पुत्र शैफ का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं ।इस मौके पर मुख्य रूप से जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय प्रदीप कुमार यादव कलीम शेख के पिता गौसी शेख मिराज अहमद, अनवर अली अविनाश जयसवाल और राजेंद्र जायसवाल हरिकेश पांडेय अखिलेश कुमार विश्वकर्मा रणजीत चौहान अंकित कुशवाहा अमित रज्जाक राशिद अली प्रदीप राठौर प्रमोद तिवारी जमाल पठान जावेद पठान नियामत शेख आजाद खान सुरेश पुरी गोस्वामी विशेष रूप से अरविंद दुबे विकास आदि उपस्थित रहे आज उपस्थित रहे सभी लोगों ने सैफ के उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना कीl
Post a Comment