डीएम ने नियुक्त किया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को नगर पंचायत मछलीशहर का प्रशासक

हाफ़िज़ नियामत जौनपुर ब्यूरो 
मछलीशहर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को मछलीशहर नगर पंचायत का प्रशासक नियुक्त किया है। जिलाधिकारी द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को प्रशासक नियुक्त करने का कारण वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल का बीते कई महीनो से जेल में निरुद्ध होना बताया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने बताया कि उन्होंने पदभार ग्रहण की सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी को नगर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, नगर के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने, खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक करवाने और महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी सुविधाओं युक्त रैन बसेरा का सही ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों उनके द्वारा स्वयं निरीक्षण किए गए सिन्हा रोड पर कई वर्षों से हो रहे जलभराव की समस्या को तत्काल निस्तारण करने का भी निर्देश दिया है। कहा की खराब नालियों को तत्काल ठीक कराया जाए। प्रशासक नियुक्त होने पर नगर के सभासदों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post