संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मल्हनी जौनपुर खुटहन ब्लॉक क्षेत्र के मोलनापुर बस्ती बंदगान में शुक्रवार को शिवांश ईंट उद्योग के अग्निपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (शाहगंज) विधायक रमेश सिंह ने उद्योग की सफलता की कामना करते हुए कहा, "इस प्रकार के उद्योग ग्रामीण विकास और रोजगार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है।
विशिष्ट अतिथि एडवोकेट उस्मान अली, संयुक्त मंत्री, दीवानी न्यायालय, जौनपुर ने कहा, "स्थानीय उद्योगों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं। हमें इस तरह की पहल का प्रोत्साहन देना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि ऐसे उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक हैं।
अग्निपूजन में एडवोकेट पद्माकर उपाध्याय के बड़े भाई प्रभाकर उपाध्याय, रत्नाकर उपाध्याय और दिवाकर उपाध्याय ने विधिवत भाग लिया।इस मौके पर मंगेश उपाध्याय, मनोज मिश्रा, राणा सिंह, अजय सिंह (राज्य मंत्री प्रतिनिधि), हीरा सिंह, आलोक तिवारी, पप्पू सिंह, पब्बर दुबे, राकेश यादव, शेषमणि मौर्य और विनय मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे। संचालन उस्मान अली ने किया।अंत में एडवोकेट पद्माकर उपाध्याय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Post a Comment