संवाददाता; सगीर अंसारी
बदलापुर: उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने एक शातिर अपराधी को बदलापुर पश्चिम से गिरफ्तार किया है, जो नेरल और बदलापुर पुलिस की वांछित सूची में शामिल था। आरोपी की पहचान महेंद्र हरिश्चंद्र उर्फ पप्पू बागुल (49) के रूप में हुई है। इस पर हत्या, हत्या के प्रयास और खंडनी जैसे गंभीर अपराधों के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के पुलिस सिपाही राजेंद्र थोरवे को गुप्त सूचना मिली कि बदलापुर पश्चिम, माँजरली गांव, शनिनगर के पास एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है,जानकारी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार शाम 6 बजे के दरम्यान कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी के पास से मेड इन इंडिया (ऑर्डनेंस फैक्ट्री की बनी रिवॉल्वर) और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस ऑपरेशन में एएसआई बबन बांडे और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई
बताया जाता है कि पप्पू बागुल, जिसे सुपारी लेकर वारदात अंजाम देने का मास्टरमाइंड माना जाता है, ने भाजपा नेता शरद म्हात्रे पर गोली चलाई थी। हालांकि, इस हमले में शरद म्हात्रे बाल-बाल बच गए थे, और गोली उनके पैर में लगी थी
बतादें कि पप्पू बागुल की भाभी मालती बागुल शिवसेना की पूर्व नगरसेविका रह चुकी हैं और वर्तमान में शिंदे गुट से जुड़ी हुई हैं। पप्पू बागुल के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उसका पहला अपराध हत्या का प्रयास था, और वह ठेकेदारी के काम से जुड़ा हुआ था। शहर में उसकी दहशत का यह हाल था कि लोग उसका नाम सुनकर ही डर जाते थे
उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली ने बताया कि यह एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ दस से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें दो हत्याएं और कई हत्या के प्रयास,खंडनी शामिल हैं। यह रिवॉल्वर कहां से लाई गई थी और इसे किस वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाना था, इसकी जांच की जा रही है।
Post a Comment