पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़




संवाददाता ए के सिंह 

आगरा आईपीएस विनय भोंसले ने किया एक ओर गुडवर्क, पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ कार्रवाई के दौरान 5 कर्मचारी मौके से किए गए अरेस्ट
18 नामी कंपनियों के नाम से बना रहे थे नकली घी बड़ी मात्रा में तैयार घी, रॉ मैटेरियल बरामद किया गया
श्याम फूड के नाम से चल रही थी नकली घी की फैक्ट्री नकली घी बनाने को ग्वालियर से मिलता था रॉ मैटेरियल करीब 1 साल से चल रही थी नकली घी बनाने की फैक्ट्री
उत्तर भारत के जिलों में होती थी नकली घी की सप्लाई ग्वालियर का रहने वाला है फैक्ट्री का फरार मास्टर माइंड DCP सिटी, ACP सदर, ACP ताज सुरक्षा के नेतृत्व में कार्रवाई ताजगंज थाना क्षेत्र के शमशाबाद रोड का मामला।



Post a Comment

Previous Post Next Post