गुरु गोविंद सिंह जी का गौरवशाली इतिहास नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है - योगी आदित्यनाथ


 लखनऊ ! गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी गुरुद्वारा नाका हिंडोला की ओर से मोती नगर स्थित डी ए वी डिग्री कॉलेज में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को प्रकाश उत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है ! इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रांगण में उपस्थित साध संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का गौरवशाली इतिहास नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है ! गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम हमेशा धर्म के लिए लड़े लेकिन हमेशा न्याय व समानता के लिए लड़े ! इस अवसर पर सिख समाज की ओर शाहजहांपुर जिले का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर नगर व आगरा एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर गुरु तेग बहादुर एक्सप्रेस वे करने की मांग मुख्यमंत्री से की गईं !


ब्यूरो रिपोर्ट 

ए के सिंह 

आर के सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post