राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा जमाल सिद्दीकी हुजूर हाफिज मिल्लत की मजार पर किया चादरपोशी

रिपोर्टर अमित तिवारीआजमगढ़
आलजामियतुल अशरफिया मुबारकपुर में हुजूर हाफिज मिल्लत की मजार पर बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जमाल सिद्दीकी ने गुलपोशी व चादरपोशी किया। उन्होंने भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और सरकार की योजना से लाभान्वित करने का भरोसा दिलाया
राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा हुजूर हाफिज मिल्लत मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आजमगढ़ में कमल खिलाना है। जनप्रतिनिधि आजमगढ़ में सरकारी योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। जनता को योजनाओं का लाभ मिला तो वह प्रधानमंत्री के पक्ष में हो जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सभी धर्म का आदर करती है। प्रधानमंत्री के डी एन ए में धर्म है।वह 11सालों से ख्वाजा गरीब नवाज शरीफ की मजार पर चादर चढ़ाते हैं।मकर संक्रांति, ईसाई धर्म क्रिसमस सहित सबके पर्व में शामिल होते हैं।देशभर में डबल इन्जन की सरकार है। चौतरफा विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुबारकपुर में बुनकरों की जो भी समस्या है उसके लिए सरकार से बात कर उसका हल कराने का काम करेंगें।यही मुबारकपुर में कुरैशी समाज की समस्या पर भी बोले की मुबारकपुर में एक आधुनिक स्लाटर हाउस बने ताकि लोगों को सुविधा उपलब्ध हो सके।इस अवसर पर इस्माइल फारूकी , मोहम्मद सद्दाम, परवेज़ आजमी बृजेश चौरसिया,हसन नसीम,राजू गौड़,अमूल जायसवाल,ध्रुव चौरसिया आदि लोग मौजूद आइये सुनाते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के जमाल सिद्दीकी जुबानी क्या कहते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post