न लीडरशिप, न मीटिंग और न ही एजेंडा'

न इ दिल्ली 
बोले उमर अब्दुल्ला 
न लीडरशिप, न मीटिंग और न ही एजेंडा'
ममता-केजरीवाल के बाद अब उमर अब्दुल्ला बोले- इंडी गठबंधन को खत्म कर दें.
            अब्दुल्ला ने कहा कि अगर यह सिर्फ संसद चुनावों के लिए था तो इंडी गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए, कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि हमारा दिल्ली चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।।


एजेंसियां ब्यूरो रिपोर्ट 

ए के सिंह 

नितिश कुमार

Post a Comment

Previous Post Next Post