जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया गया पत्रकार सम्मान समारोह।

हाफ़िज़ नियामत ब्यूरो 
 मछली शहर जौनपुर।तहसील मछलीशहर में बुधवार को जौनपुर पत्रकार संघ के मछलीशहर इकाई की तरफ से क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया।
         रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग जहाँसापुर पर में स्थित रिया रायल होटल पर जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर इकाई के अध्यक्ष अनिल पाण्डेय के द्वारा पत्रकार सम्मान कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शशिमोहन सिंह (क्षेम)जी ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है पत्रकार के खबरो पर न्यापपलिका संज्ञान लेती है। कार्यक्रम में संघ के संरक्षक जेएन ओझा ने बताया कि किन परिस्थितियों वं कैसे पत्रकार संघ की स्थापना हुई। पत्रकार को अपमानित करने वाले नेता बीच सभा में पत्रकार कैसे मांफी मांगा। एकता में शक्ति होती है।इसका उदाहरण जौनपुर पत्रकार संघ है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह ने बताया कि पत्रकार समाज का दर्पण है। पत्रकारो से हमें मालूम होता कि हमारा समाज किस दशा में जा रहा है।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ आर बी चौहान, अतिथि डॉ दीपक दुबे,संपादक श्यामशंकर पाण्डेय,संचालक पत्रकार शरद सिंह उपाध्यक्ष ,पत्रकार मनोज तिवारी, शिवाकांत तिवारी,आनंद सिंह,सतीश दुबे ,सुनील पांडे,संजय कुमार सिंह, कमलेश मिश्रा,दिवाकर तिवारी , विवेक चौरसिया, इंद्रेश तिवारी, शोहरत अली, समीर हाशमी, अब्दुल हई, रंजीत आदि सैकड़ो की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post