मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार*9 लाख कीमत के 120 मोबाइल बरामद!


संवाददाता; नफीस खान 

मुंबई:अंधेरी पुलिस ने एक बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए मोबाइल चोरों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ९ लाख १८,३०० रुपये कीमत के १२० चोरी हुए मोबाइल बरामद किए हैं

अंधेरी पुलिस के मुताबिक, ३१ दिसंबर २०२४ की दोपहर सहार रोड पर प्रसाधम होटल के सामने दो अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा पर आये और सुधाकुमारी कपिलदेव राणा जब फोन पर बात कर रहीं थी, तभी उनमें से पीछे बैठे आरोपी ने ओप्पो कंपनी का फोन उनसे जबरदस्ती छीन लिया। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस उपनिरीक्षक किशोर परकाले ने मामले की जांच शुरू की

सीसीटीवी एवं अन्य तकनीकी जांच की मदद से पुलिस ने मोटर साइकिल सवार दोनों आरोपियों प्रसाद सीताराम गुरव (३१) और विकेश ओमप्रकाश उपाध्याय (२७) को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के आधार पर तीसरे आरोपी रवी बाबू वाघेला (३४) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल १२० चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं

मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त परमजीत सिंह दहिया, परिमंडल-१० के पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल, सहायक पुलिस आयुक्त शशिकांत भोसले के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई अंधेरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे, पुलिस निरीक्षक विनोद पाटिल, पुलिस हवलदार पेडनेकर, सूर्यवंशी, लोंढे, जाधव, म्हात्रे, कापसे एवं टीम ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post