हमास ने नहीं सौंपी बंधकों की लिस्ट नेतन्याहू ने कर दी बमबारी गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक से 8 की मौत



संवाददाता ए के सिंह 

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को बंधकों की लिस्ट देने की बात कही लेकिन सूची न मिलने पर नेतन्याहू ने सख्त तेवर दिखाए हैं,
 इजरायल ने सीजफायर में देरी के बाद गाजा पट्टी में हवाई हमले कर दिए, इजरायल के हमले में गाजा के आठ लोगों की मौत हो गई। दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल ने हमले की पुष्टि की।




Post a Comment

Previous Post Next Post