संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर थाना पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्तों के विरूद्ध सीजीएम के आदेश पर 82 की नोटिस चस्पा की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के पवन राय पुत्र सूर्यनाथ ग्राम हटिया, गोलू सिंह पुत्र विकास सिंह ग्राम इरनी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध सरायमीर थाना में अपराध संख्या 505/2024 धारा 324(4), 303(2), 317(2),3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था तभी से दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। दिनांक 15/01/025 को न्यायालय सीजीएम के द्वारा 82 आरपीसी जारी की गई। जिसके तामिला के लिए सरायमीर थाना एस आई पंकज यादव, एस आई जयशंकर राठौर मय फोर्स उपर्युक्त अभियुक्त के गांव पहुंचकर डुग्गी पिटवा कर दोनों अभियुक्तों के घर व सार्वजनिक स्थानों पर धारा 82 आरपीसी की नोटिस चस्पा किए।
Post a Comment