संवाददाता ए के सिंह
उत्तर प्रदेश मेरठ रतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह 500 के नोटों की नकली करेंसी के साथ दो झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया,
बता दे की शताब्दी नगर सेक्टर 4c पुलिस चौकी इंचार्ज मनोहर लाल व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर काशी रोड स्थित झोलाछाप डॉक्टर लोकेश गुप्ता निवासी शताब्दी नगर 4c व उनके साथी झोलाछाप डॉक्टर वीरेंद्र शाह निवासी जिला रोहतास बिहार को 500 के लगभग 5000 रूपये की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़े आरोपियों ने बताया कि घाट गांव का निपेंद्र त्यागी उन्हें नकली करेंसी आधे दाम में दे जाता था जिन्हें वह शाम का फायदा उठाकर पेठ बाजारों में चला दिया करते थे पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर मुख्य सरगना निपेंद्र त्यागी की तलाश में जुट गई है वही एलआईयू व इंटेलिजेंस जैसी टीम भी सक्रिय हो गई है और जांच में जुट गई है भारतीय नकली करेंसी आखिर कहां से आ रही है और छप कहां रही है यह भी पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल है।।
Post a Comment