बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात चाकू से हमला हो गया. चोर उनके घर में घुसकर उनके साथ हाथापाई की. इस हमले में घायल हुए सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल चल रहा है.
वहीं अब पुलिस उनके घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले गई.
पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले ड्राइवर और अन्य को हिरासत में लिया. तीनों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
पहले नौकरानी पर किया हमला
दरअसल, हमला सबसे पहले नौकरानी पर किया गया था. नौकरानी और हमलावर के बीच हो रही हाथापाई की आवाज सुनकर सैफ अपने रुम से बाहर आए जिसके बाद हमलावर उन पर हमला कर दिया.
6 बार किया गया हमला
सूत्रों ने दावा किया है कि सैफ अली खान पर धारदार हथियार से छह बार हमला किया गया. इस हमले में उनकी गर्दन, बाईं कलाई, छाती पर चोट आई हैं. यही नहीं चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी लगा है. सूत्रों ने भी बताया कि रीड की हड्डी में लगी चोट की वजह से ओपेरेशन करने की जरूरत पड़ी है.
Post a Comment