संवाददाता ज़ुबैर अहमद
जौनपुर में पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़: 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, ट्रक से पशुओं को बनारस लेकर जा रहे थे
सिंगरामऊ में मंगलवार शाम को पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। बछुआर गांव के पास हाईवे पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मारी। घायल बदमाशों की पहचान कोहड़ा शाहगंज निवासी बालक दास यादव पुत्र रामजग यादव, और पंकज यादव (26) पुत्र रुदल यादव, निवासी बढौना सरपतहा के रूप में हुई है।
थाना अध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर ट्रक में पशुओं को लेकर वाराणसी की ओर जा रहे हैं। जब बदमाश बछुआर गांव की पुलिया के पास पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए
घायल बदमाशों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने पशुओं से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment