संवाददाता अशोक वश्वकर्मा
मोहम्मदपुर आजमगढ़ में मंगलवार को दर्जनोंकी संख्या में व्यापारियों ने पत्रक के माध्यम से 24 घंटे बिजली निर्वाध्य सप्लाई करने की मांग किया जिसमें उपकेंद्र के एसडीओ ने व्यापारियों की समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने व बिजली की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
बिंद्रा बाजार एक औद्योगिक एवं वाणिज्य का हब केंद्र बन गया यहां पर शीतला राइस मिल, भारत अलमीरा, जेके इंजीनियरिंग, नेशनल इंडस्ट्रीज, गोल्डन अलमीरा, सत्यम इंडस्ट्री, सम्राट इंडस्ट्री ,, बॉम्बे अलमीरा, गोल्डन फर्नीचर, आदि दर्जनो इंडस्ट्री व कम्प्यूटर से संबंधित कार्य कर रही साथ ही लौह व्यापार जिसमे घर के निर्माण में दरवाजा खिड़की, व टाली ,थ्रेसर,और विभन्न प्रकार के समान,बिजली की दुकानें, जहां भीन्न प्रकार की सर्विस से संबंधित सेवा है ,जिनके माध्यम से विभिन्न प्रकार के चीजों का निर्माण किया जाता है इसी वजह से क्षेत्र के लोगों को एक रोजगार का अवसर भी प्राप्त होता है इस आधुनिकता के दौर में समय-समय पर परिवर्तन होता रहा है लेकिन वर्तमान समय में सर्वाधिक आवश्यकता विद्युत की है घर से बाहर तक हर जगह बगैर विद्युत का कोई कार्य हो नहीं सकता और बिंद्रा बाजार एक ऐसा स्थान है जहां पर विद्युत विभाग को एक मोटी रकम राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन विद्युत सप्लाई बिंद्रा बाजार में पूर्ण रूप से न मिलने से यहां पर व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी संदर्भ में बिंद्रा बाजार के व्यापारियों द्वारा एकत्र होकर के विद्युत विभाग के एसडीओ सुधीर मल्ल को विद्युत से संबंधित समस्याओं को लेकर अवगत कराया और अनुरोध किया कि इस समस्या को उच्च अधिकारियों को भी बताएं ।जिसमें व्यापारियों ने मांग किया कि विद्युत की आपूर्ति बिंद्रा बाजार में 22 से 24 घंटा सप्लाई दी जाए जिससे कि कारोबारी को काम करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड।
Post a Comment