थाना जैतपुरा पुलिस ने गुमशुदा/अपहृत युवक को 24 घंटे के अन्दर बरामद किया गया

वाराणसी 
श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश के अनुपालन में अपराधों की रोकथाम, वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 0007/2025 धारा 140 (2) B.N.S थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित अपहृत/गुमशुदा युवक अमन जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

*घटना का विवरण*

 दिनांक 08/01/2024 को वादी मुकदमा सतीश जायसवाल पुत्र स्व० भरतलाल जायसवाल निवासी जे 6/77 जैतपुरा वाराणसी ने लिखित सूचना दिया कि दिनांक 07/01/2025 उनका पुत्र अमन जायसवाल उम्र 25 वर्ष दुकान से बिना बताए कही चला गया है जिसने काली जैकिट नीली जिनस काले सफेद जूते पहने हुए है काफी तलाशने के बाद भी न मिलने पर थाना स्थानीय पर गुम/अपहृत होने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए विवेचक उ०नि० जितेन्द्र यादव द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी कि दौराने पतारसी सुरागरसी के क्रम में थाना स्थानीय से गठित टीम द्वारा अपहृत/पीड़ित अमन जायसवाल उपरोक्त को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

*गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण*

1. थानाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार मिश्रा, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र यादव, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

3. उ0नि0 आलोक त्रिपाठी, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
शुभाष शास्त्री।

Post a Comment

Previous Post Next Post