जौनपुर:- ड्रीम विनर पुस्तक का हुआ विमोचनमिशन रोशनी के तहत 200 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिया गया संकल्प

हाफ़िज़ नियामत ब्यूरो 
नगर के एक मैरेज हाल में शेयर केयर वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.मोहम्मद मुज़म्मिल खान द्वारा लिखित ड्रीम विनर पुस्तक का विमोचन रविवार को अतिथि सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ. नोमान खान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावत ए क़ुरआन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात शेयर केयर वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक डॉ.मोहम्मद मुज़म्मिल ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो पेश करके स्वागत व अभिनंदन किया। मुज़म्मिल खान ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का भी मंच के माध्यम से उत्साह वर्धन किया। 

उन्होंने अपनी संस्था के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अपनी नई मुहिम मिशन रोशनी के बारे में जानकारी देते हुए संकल्प लिया कि 2025 में दो सौ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। प्रोग्राम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। उन्होने आगे ज़िन्दगी को जीने की कला बताई किस तरह से विपरीत परिस्थितियों में जीया जा सकता है। उन्होंने अपनी पुस्तक में बताया ज़िन्दगी में कितनी भी कठनाई क्यों ना आजाए माता पिता के आशीर्वाद से उस कठिनाई को हँसते हँसते पार किया जा सकता है।

अतिथि डॉ.नोमान खान ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से जब लोगों के जीवन में परिवर्तन आना शुरू होगा उस समय इस किताब की सच्ची सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि पुस्तक का उद्देश्य तब पूरा होगा जब पुस्तक का अंतिम पन्ना पढ़ने के बाद पाठक इन पाठों को अपने जीवन में उतार सकें। कार्यक्रम का संचालन वसीम अहमद खान एवं हर्षित गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बेलाल जावेद,अरशद क़ुरैशी, हफ़ीज़ शाह,वसीम अहमद खान,बिलाल खान,सैय्यद फ़रोग़,ठाकुर राणा,अबुज़र खान,साद खान,अदीब कमाल,डॉ.ज़ीशान मेहदी,विपुल तिवारी,आकाश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post