संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर में 18 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सात बजे मानषी 18 पुत्री लालता प्रसाद साकिन ग्राम निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ के माता-पिता व भाई किसी काम में घर से बाहर थे। घर में मानषी अकेले थी। एक घंटे बाद वह लोग घर पर आए मानषी कहीं दिखाई नहीं दी तो ढूंढने लगे। कमरे को अन्दर से बन्द पाया रोशनदान से देखा कि पंखा के हुक से रस्सी के फंदे में मानषी लटक रही है दरवाजा तोड़ कर अंदर जाकर देखा तो मानषी की मृत्यु हो चुकी थी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर थाना निजामाबाद पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा। गांव के लोगों ने बताया कि मानषी के किसी लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसपर परिवार के लोग ने डांट-डपट लगाई थी जिससे नाराज़ हो वह आत्महत्या कर ली।
Post a Comment