लखनऊ : प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा में सड़क निर्माण से संबंधित एक कार्य हेतु 108.78 लाख रूपये धनराशि मंजूर किए हैं। मंजूर की गई धनराशि जिलाधिकारी, गोण्डा के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी, गोण्डा को प्रेषित कर दी गई है।शासनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि से वि0ख0-मनकापुर में दर्जाकुंआ झिलाअी मार्ग पर वीरपुर बाजार से आगे श्री दुर्गा मन्दिर खलेपुरवा, नन्दगांव कनपुरवा होते हुए पिकौरा क्रासिंग से गनौरा हरि प्रसाद दूबे पूर्व प्रधान के घर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य कराया जायेगा। शासनादेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यह धनराशि नियमानुसार संबंधित जनपद के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा जिलाधिकारी की अनुमति से कोषागार से आहरित कर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी जायेगी। इस योजना के लिए स्वीकृत धनराशि ब्याज अर्जित करने के उद्देश्य से आहरित कर बैंक/डाकघर में नहीं रखी जाएगी। धनराशि आवश्यकतानुसार आहरित कर व्यय की जायेगी और तदनुसार ही कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जाएगी।
Post a Comment