संवाददाता ए के सिंह
हरियाणा के गुरुग्राम में जम्मू की मशहूर रेडियो जॉकी (RJ) सिमरन सिंह (25) ने सुसाइड कर लिया। सिमरन की लाश गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित कोठी नंबर 58 में मिली। पुलिस के मुताबिक सिमरन ने कोठी के कमरे में फंदा लगाया और जान दें दी।
यहां सिमरन समेत कुछ दोस्तों ने मिलकर यह कोठी किराए पर ली थी। सिमरन सोशल मीडिया पर काफी फेमस थी। उसे 'जम्मू की धड़कन' के नाम से जाना जाता था। इंस्टाग्राम पर उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। सिमरन ने आखिरी पोस्ट 13 दिन पहले की थी।जिसमें उसने समुद्र तट पर डांस करते हुए यह वीडियो पोस्ट किया था।
Post a Comment