संवाददाता आर के सिंह
लखनऊ महाकुंभ 2025 का आयोजन यूपी पुलिस के लिए अवसर है तथा इसके लिए यूपी पुलिस व अन्य विभाग सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं -DGP
इस वर्ष अनुमान है 40 से 50 करोड़ लोग प्रयाग का भ्रमण करेंगे,सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है-DGP
6 महत्वपूर्ण तिथियों है जिसमें तीन शाही स्नान हैं,संगम में स्नान के अतिरित दर्शन लाभ भी लोगों को मिलें उस दिशा में काम कर रहे हैं-DGP
लगभग 200 करोड़ के डिजास्टर, फायर तथा लोगों को डूबने से बचाने के लिए उपकरण की व्यवस्था की गई है-DGP
जैसे ही पंजाब पुलिस से सूचना मिली तुरंत कार्यवाही की गई पंजाब से वांछित लोगों को न्यूट्रलाइज किया गया है,हमारे जो LO का वर्टिकल है उसने रियल टाइम सूचना को रिसीव किया सभी चीजें हमारे मुख्यालय से मॉनिटर किया -DGP
Post a Comment