संवाददाता ए के सिंह
नोएडा पुलिस की सिर्फ आलोचना नहीं, अच्छे काम की तारीफ भी होनी चाहिए फर्रुखाबाद से नोएडा एग्जाम देने आये छात्र के पास रात बिताने की व्यवस्था नहीं थी. वो रात में सड़क पर कंबल लेकर सो गया. पुलिस की गश्ती टीम ने देखा तो छात्र को नजदीकी रैन बसेरे तक छोड़ा. छात्र ने कमिश्नरेट पुलिस 112 का आभार जताया।।।
Post a Comment