सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर का निरीक्षण किया





संवाददाता  जाबिर शख

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक 29/12/24 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय आकस्मिक सेवाएं सुचारू रूप से संचालित कि जा रही थी निरीक्षण के समय डॉ आर के सिंह,डॉ सलाउद्दीन फार्मासिस्ट उपचारिका  एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे अस्पताल परिसर में साफ़ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी प्रसव कक्ष में उपकरणों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं किया गया था स्टाक बूक एवं स्टोर के निरीक्षण में पाया गया कि दवाओं का रख रखाव ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है उक्त के संबंध फार्मासिस्ट अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करे एवं स्टोर का रखरखाव एवं स्टाक बूक गुणवत्तापूर्ण कर 15 दिन के अंदर अवगत कराये उपस्थित पंजिका के अवलोकन पे पाया गया कि डां श्वेता तिवारी डां दिनेश सिंह यादव दिनांक 28/12/24/को अनुपस्थित थे  मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अधीक्षक को निर्देश दिए गए की उपरोक्त कमियों को ठिक करा कर एवं अनुपस्थिति कर्मचारियों को उक्त के संबंध में  स्पष्टीकरण प्राप्त मुख्य चिकित्साधिकारी को  एक सप्ताह में अवगत कराये

Post a Comment

Previous Post Next Post