संवाददाता जाबिर शेख
आज़मगढ़| आज आज़मगढ़ कांग्रेस द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान में शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पैदल मार्च किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया गया ज्ञात हो कि 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र मे सत्तारुढ़ भारती जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान में निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती इस बार तो हद ही पार कर दी संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी अदानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराये जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई समता समानता और न्याय के प्रतीक डॉक्टर अंबेडकर जी के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई सत्ता पक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की यही नहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ अंबेडकर जी का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजाकर कर दी अमित शाह ने कहा "अभी एक फैशन हो गया है" अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता|
आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत भाजपा की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था लेकिन बीजेपी एक खीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबा साहेब का अपमान किया गया है लेकिन दुख की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह की इस्तीफे की मांग की है लेकिन मोदी सरकार डॉ अंबेडकर जी के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप रखी यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गई पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई मोहम्मद नजम शमीम ने कहा भाजपा और उसकी मात्र संस्था आरएसएस हमेशा से डॉक्टर अंबेडकर जी और संविधान विरोधी रही है भाजपा ना सिर्फ़ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया बल्कि इससे पहले डॉक्टर अंबेडकर जी को चुनाव भी हरवाया था कांग्रेस डॉक्टर अंबेडकर जी के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफा की मांग पर अटल है जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे!
कार्यक्रम मे सर्वश्री मोहम्मद नजम शमीम, रमेश कुमार राजभर, हरिओम उपाध्याय, शीला भारती, अमर बहादुर यादव, अरविंद पांडे, मुन्नू यादव, मुन्नू मौर्य,रामप्यारे यादव राम गणेश प्रजापति,बेलाल बेग, वीरेंद्र चौहान, रियाजुल हसन, मिर्जा शानेआलम बेग, बालचंद राम, गोविंद शर्मा, प्रदीप यादव, कन्हैया कुमार राव, सुरेंद्र सिंह, मंतराज यादव, हरेंद्र सिंह, प्रमोद यादव, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, शाहिद खान, संदीप कपूर,मोहम्मद आमिर, प्रेमा चौहान, रवि शंकर पांडे,मोहमद जिशान, पूर्णमासी प्रजापति, मुरारी राय, संदीप कपूर, अमित कुमार पांडे, गोविंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह ,मीना देवी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार साहनी, सीमा भारती, शंभू शास्त्री, रीशू दमन बर्नवाल, राज बहादुर यादव आदि रहे मौजूद।t
Post a Comment