अखिलेश यादव ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा




संवाददाता ए के सिंह 

लखनऊ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कई जगहों पर खुदाई हो रही है. मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए. अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में संभल समेत कई जिलों में हो रही खुदाई को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'जब से खुदाई हो रही है मुझे कुछ याद आ रहा है. मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है, इसकी खुदाई होनी चाहिए. मुझे पूरा भरोसा है खुदाई होनी चाहिए, वहां की खुदाई के लिए हम सब लोगों को तैयारी करनी चाहिए.'

Post a Comment

Previous Post Next Post