अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा थाना सरायमीर का वार्षिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
सरायमीर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा थाना सरायमीर का वार्षिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। निरीक्षण के क्रम में थाना सरायमीर परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय, माल निस्तारण, शस्त्रों के रख-रखाव व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और थाना में खड़ी लावारिस वाहनों को निलामी करने हेतु लिखा-पढ़ी करने का आदेश। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा कार्य सरकार हेतु थाने के उप-निरीक्षक व महिला हेल्प डेस्क को टैबलेट व मोबाइल वितरित किया गया तथा विवेचना का ओआर भी किया गया।  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा ग्राम प्रहरियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिए अंगवस्त्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति से क्षेत्र की समस्या व पुलिस कार्य के सम्बन्ध में पूछा उपस्थित कुछ व्यक्तियों ने नन्दांव मोड़ से खरेवां मोड़ तक दिन में कई बार सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने के समस्या को और रेलवे के आवागमन के समय सड़क पर जाम लगने के सम्बन्ध में बताया। उसपर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि जल्द से जल्द हल कर दिया जाएगा। समस्त पुलिस अधिकारी वपुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post