भारतीय नागकरिक बनकर रह रहे बांग्लादेशी दम्पत्ति को किया गिरफ्तार



संवाददाता जाबिर शेख

अलीगढ़ UP ATS को मिली बड़ी सफलता, कूटरचित दस्तावेज के आधार पर भारतीय नागकरिक बनकर रह रहे बांग्लादेशी दम्पत्ति को किया गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने सिराज नाम के एक बांग्लादेशी व्यक्ति को अपनी पत्नी हलीमा के साथ अलीगढ़ से गिरफ्तार किया। 
सिराज साउथ कालामरिधा थाना भंगा जिला फरीदपुर ढांका बांग्लादेश का रहने वाला है
दलालों की मदद से बेनाफुल बार्डर पार करके भारत में आ गया था साथ ही भारतीय दस्तावेज और पासपोर्ट बनाकर सऊदी अरब, बांग्लादेश, दुबई देशों की यात्रा कर चुका है। 
पत्नी भी भारतीय पासपोर्ट से बांग्लादेश की कई बार यात्रा कर चुकी है एटीएस द्वारा कल रात बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 337, 339,340(2), विदेशी अधिनियम 14,14(A) में मुकदमा दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post