ख़ज़ाने कि बारिश अफसोस इन खजानों का होता क्या है उपयोग



संवाददाता ए के सिंह

उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार में 112 करोड रुपए से अधिक की आय एक वर्ष में हुई
शीघ्र दर्शन टिकट व भस्म आरती दर्शन बुकिंग से आय बढ़ी है
1 जनवरी 2024 से 13 दिसंबर तक 112 करोड 31लाख 85 हजार 988 की आय हुई
2022 में महाकाल महालोक के निर्माण के बाद भक्तो की संख्या बढ़ गई प्रदेश टुडे अपडेट इस वर्ष भेंट पेटी में 43 करोड़ 85 लाख से अधिक का दान मिला प्रदेश टुडे अपडेट जबकि अन्न क्षेत्र में 1 करोड़ 23 लख रुपए से अधिक का दान प्राप्त हुआ प्रदेश टुडे अपडेट इस राशि में लड्डू प्रसाद की बिक्री से प्राप्त राशि शामिल नहीं है क्योंकि लड्डू प्रसाद लागत मूल्य पर विक्रय किया जाता है इसलिए इसे आय की श्रेणी में नहीं रखा गया है/प्रदेश टुडे अपडेट शीघ्र दर्शन टिकट से इस वर्ष 48 करोड़ 99 लाख 80 हजार 551 रुपए प्राप्त हुए तथा भस्म आरती बुकिंग से 9 करोड़ 9 लाख रुपए प्राप्त हुए मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि महाकाल मंदिर में भक्तों की संख्या के साथ विभिन्न स्रोतों से आए भी बढ़ रही है मंदिर समिति आने वाले दिनों में भक्तों की सुविधाओं का अधिक विस्तार करेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post