संवाददाता अमित तवारी
मऊ घोसी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पीढ़वल गांव निवासी एवं सिक्किम में तैनात एसएसबी के जवान की सड़क हादसे में शहीद होने की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में विपत्तियों का बोझ टूट पड़ा।इसको लेकर राजनीतिज्ञों,समाजसेवियों अन्य ने पैतृक गांव पहुंच कर शोक संवेदनाए प्रकट करते हुए परिजनों को ढाढस बढ़ाया घोसी कोतवाली क्षेत्र के पीढ़वल गांव निवासी एवं सिक्किम में तैनात 32 वर्षीय
एसएसबी के जवान अखिलेश गुप्ता पुत्र स्व शिवशंकर गुप्ता शुक्रवार की दोपहर में अपने साथियों के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे कि अचानक सड़क हादसे में 16 में से 13 जवान शहीद हो गये।शहीद होने वाले 13 जवानों में अखिलेश गुप्ता भी शामिल रहे।स्व अखिलेश गुप्ता की पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा।शहीद अखिलेश गुप्ता पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।इनका बड़ा भाई अनिल गुप्ता श्रीनगर में सीआरपीएफ में कार्यरत है।शेष कमलेश गुप्ता,राकेश गुप्ता एवं विकास गुप्ता घर पर रहकर अपना रोजगार करते हैं ।शहीद जवान अखिलेश गुप्ता अपने पीछे माता गीता देवी,पत्नी अनुराधा गुप्ता,पुत्र अभि गुप्ता(6 वर्ष),भाई अनिल गुप्ता,कमलेश गुप्ता,राकेश गुप्ता एवं विकास गुप्ता को छोड़ गया है।जिनका रोते रोते बुरा हाल है।उनके पैतृक गांव भाजपा नेता सुनील कुमार गुप्त,पूर्व प्रधान मुकेश गुप्ता,अनिल यादव,चन्दन गुप्ता,अनिल राजभर, प्रदीप गुप्ता आदि पहुंच कर शोक संवेदनाए प्रकट की।
Post a Comment