संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर आजमगढ़ थाना क्षेत्र बाइक व स्विफ्ट डिजायर में जोरदार टक्कर दो युवक की घटनास्थल पर मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। जानकारी के अनुसार अमित यादव रिंकू यादव 26 पुत्र बांकेलाल यादव ग्राम कस्बा फतेहपुर (रामशाला) थाना सरायमीर आजमगढ़ निवासी अपने साथी रितीश यादव 17 पुत्र महेन्द्र यादव ग्राम श्रीरामपुर थाना तहबरपुर आजमगढ़ जो ननिहाल में रहता था के साथ बाइक पर सवार होकर रात साढ़े आठ बजे सरायमीर बाजार से अपने घर जा रहा था। छित्तेपुर बाजार के पास पेट्रोल पम्प के करीब पहुंचा था कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक स्विफ्ट डिजायर में फंसकर लगभग बीस फ़ीट घीसट गए। जिससे घटना स्थल पर दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पाकर मृतक के परिजनों व पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। दो युवकों की मौत से पुरे बाजार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Post a Comment