भारतीय मानवाधिकार परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आजमगढ़ यूनिट ने किया गर्म जोशी से स्वागत




संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़।


आजमगढ़ भारतीय मानवाधिकार परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गिरीश अवस्थी जी के आजमगढ़ आगमन पर जिला आजमगढ़ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा अत्यंत जोश एवं हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।   आदरणीय अध्यक्ष जी का सानिध्य पाकर बेहद हर्ष की अनुभूति हुई तथा समस्त सदस्य उन्हें अपने बीच पाकर बहुत ही अभिभूत एवं प्रसन्न हुऐ साथ ही संगठन के विस्तार एवं मानवधिकार के कर्तव्यों के प्रति संकल्पित होते हुए आदरणीय अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों में डा०राजवंत चौहान(प्रदेश अध्यक्ष स्वस्थ्य सेल), डा बृजभूषण सिंह (कोषाध्यक्ष आजमगढ़)   मीडिया इंचार्ज मंडल आजमगढ़ अब्दुर्रहीम शेख़,अध्यक्ष जी के साथ लखनऊ मंडल प्रभारी श्री राजर्षि मालवीय, मंडल अध्यक्ष श्री राशिद हुसैन खान एवं मंडल महासचिव श्री अभिषेक सक्सेना श्री सिकंदर यादव, डा देवलास यादव,  सहित  सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post