संवादाता मोहम्मद फरूक
लखनऊ: जी हां क्रिसमस का दिन और उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर एवं स्वयं की संतुष्टि के लिए गाड़ी हो या घोड़ा, आप सुरक्षा संबंधित मामले को परखने और जायजा लेने के लिए पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी को घोड़े पर सवार जायजा लेते देखा गया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हजरतगंज चौराहे तक पुलिस उपायुक्त मध्य ने मौके पर भीड़ भाड़ एवं पुलिस की मौजूदगी परखी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में घुड़सवारी के माध्यम से गश्त की.....
Post a Comment