संवाददाता सुभाष शास्त्री
वाराणसी योगी सरकार में मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश
राजभर एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. अब उन्होंने ताजा बयान भगवान हनुमान को लेकर दिया है. ओपी राजभर ने कहा कि अहिरावण राम लक्ष्मण को पातालपुरी ले गया था, तब किसी में हिम्मत नहीं थी उनको निकाल कर लाने की अगर हिम्मत थी, तो राजभर जाति के हनुमान जी की थी.
Post a Comment