संवाददाता अजय सिंह
खुटार/ शाहजहांपुर विकासखंड खुटार में हुए हैंड पंप रिवोर समाज सेविका श्रीमती चंद्रकला रस्तोगी निवासी कस्भरा अस्तल पुवाया के द्वारा उपलोक आयुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर दोबारा जांच की मांग की आपको बताते चलें कि समाज सेविका महोदया जी के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा जनपद शाहजहांपुर के विकास खंड खुटार में हुए हैंड पंप रिवोर की जाँच को प्रमुखता से उठाया गया था जिसमें जिलाधिकारी महोदय के आदेशों के अनुपालन में जनपद शाहजहाँपुर में तैनात एक बड़े ओहदे के अधिकारी महोदय के द्वारा मुझे फोन पर अवगत कराया गया था जिसमें मेरे द्वारा व्यस्तताओं के चलते हमारे लोकल संवाददाताओं को भेज कर जिसकी जानकारी की गई थी उस दिन जो भी नल खोले गए थे सारे के सारे गलत मिले जो कि पत्रकारों की निगरानी में खोले गए थे इसके बाद उच्च अधिकारियों के द्वारा पुनः कब जांच कराई गई जिसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई। ब जिला अधिकारी महोदय के द्वारा मुख्य जांच अधिकारी बनाए गए महोदय के द्वारा केवल 26 हैंडपंप रिवोर नलों की जांच ही की गई जबकि जिला अधिकारी महोदय के द्वारा 97 रिवोर स्वीकार किया गया था साथ ही साथ ऑनलाइन 242 वाउचर भी मिले हैं जिनको अभी जांच अधिकारी महोदय के द्वारा जांच नहीं कीगई जो की एक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है समाजसेविका के द्वारा अप लोक आयुक्त से जांच अधिकारी पर दंडात्मक कार्यवाही व अपनी सुरक्षा की मांग की गई।
Post a Comment