संवादाता मोहम्मद फरूक
लखनऊ। आईआईटी कानपुर की छात्रा से रेप के आरोपों में घिरे एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एक तरफ आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने बयान पर कायम है. वहीं, दूसरी तरफ एसीपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है.
उन्होंने एफआईआर दर्ज होने के तीन-चार दिन बाद भी एसीपी की गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी जताई. इसको लेकर बजरंग दल और अन्य संगठनों ने बीते दिन कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा. हालांकि, इस दौरान उनकी अधिकारी हल्की बहस भी हो गई.
बता दें कि सोमवार को पूर्व बजरंग दल अध्यक्ष कृष्णा तिवारी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने IIT छात्रा के साथ शादी के नाम पर रेप करने के आरोपी एसीपी कलेक्टर गंज रहे मोहसिन खान की गिरफ्तारी को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन दिया. इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोपी मोहसिन खान की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की.
उनका कहना था कि इस मामले में अगर कोई आम आदमी फंसा होता तो अबतक उसकी गिरफ्तारी हो जाती, लेकिन आरोपी एक एसीपी है इसलिए उसपर एक्शन लेने में ढिलाई बरती जा रही है. अधिकारियों द्वारा केवल जांच-पड़ताल की बात कही जा रही है.
मामले में बजरंग दल के कृष्णा तिवारी ने कहा- 'एसीपी मोहसिन खान ने लव जिहाद फैलाया है.
एक दलित छात्रा को शादी के नाम पर अपनी हवस का शिकार बनाया है. फिर भी उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है, जबकि आम लोगों की तत्काल गिरफ्तारी हो जाती है. अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो हम सड़कों पर उतर के आंदोलन करेंगे.' प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कानपुर IIT की 26 वर्षीय छात्रा से रेप के आरोपी मोहसिन खान लखनऊ के रहने वाले हैं. मोहसिन साल 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं.
ट्रांसफर के बाद कानपुर आने पर उनको थाना कलेक्टरगंज और साइबर क्राइम सेल का जिम्मा सौंपा गया था. इस बीच उन्होंने विभाग से इजाजत लेकर साइबर क्राइम, इंवेस्टिगेशन एंड क्रिमिनोलॉजी सब्जेक्ट पर कानपुर IIT में पीएचडी शुरू की थी. जहां मोहसिन की पीड़िता से मुलाकात हुई. आरोप है कि कुछ ही दिनों में दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी जिसके बाद मोहसिन ने छात्रा को झांसे में लेकर उसका शोषण किया.
जब छात्रा को मोहसिन की असलियत पता लगी तो उसने पुलिस और आईआईटी मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की. मैनेजमेंट के दखल के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर उसके साथ नजदीकी बढ़ाई, फिर शादी का झांसा देकर संबंध बनाए. जबकि, मोहसिन पहले से शादीशुदा थे. बवाल बढ़ने पर गुरुवार की रात एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई. साथ ही आरोपी एसीपी को कानपुर से लखनऊ पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया. जांच के लिए एक एसआईटी भी गठित की गई है, जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल है।।।
Post a Comment